राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। नववर्ष के दृष्टिगत आपातकाल की परिस्थितियों से निपटने एवं आमजन की सहायता के लिए राजनांदगांव पुलिस ने स्कील डेवलपमेंट के तहत सीपीआर एवं फस्र्ट ऐड किट के प्रयोग में जिला अस्पताल में ट्रेनिंग ली। पुलिस-पब्लिक पार्टनरशिप से जीरो इंसिडेंट जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य के लिए एक और प्रयास। आपात स्थिति में जीवन रक्षक कौशल को लेकर पुलिस जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राजनांदगांव पुलिस द्वारा पुलिस जवानों के लिए सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) एवं फस्र्ट एड किट के उपयोग संबंधी विशेष प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 50 पुलिस जवानों ने सहभागिता की। जिनमें विभिन्न थाना क्षेत्रों, पुलिस लाइन तथा डायल-112 पेट्रोलिंग इकाई के जवान शामिल रहे।
प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया गया। जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल जीवन रक्षक उपायों, प्राथमिक उपचार एवं दुर्घटना या आकस्मिक घटनाओं के दौरान त्वरित सहायता प्रदान करने की व्यवहारिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल को न केवल कानून-व्यवस्था संधारण में, बल्कि मानवीय सेवा और आपदा/आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में और अधिक सक्षम बनाना है। राजनांदगांव पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस जवानों की कार्यकुशलता एवं संवेदनशीलता को और सुदृढ़ किया जाएगा।


