राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर। मारपीट बलवा के मामले में कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा सहित बांस का डंडा, धारदार चाकू एवं लोहे का राड जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को रात्रि में प्रार्थी ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई राहुल बैरागी अपने साथी चिंटु रजक के साथ घर के बाहर एक दुकान के सामने बैठे थे कि लगभग 7.30 बजे पीयुष बाघमारे एक्टिवा वाहन से आया और राहुल बैरागी एवं चिंटु रजक को चलो बीयर पीकर आते है, कहकर अपने साथ एक्टिवा में बैठाकर बार लेकर गया। बीयर खरीदने के बाद सनसिटी रोड में एक कबाड़ी दुकान के पीछे तीनों बैठकर बातचीत करते पीयुष बाघमारे फोनकर अपने साथी लोकेश, छगन साहू एवं अन्य साथियों को बुलाया। उसके बाद पीयुष बाघमारे एवं उसके साथियों द्वारा मां बहन की अश्लील गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, बेसबाल, लोहे का राड़ एवं धारदार वस्तु से मारपीट करना बताया।
रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2), 118 (1), 190, 191(2) बीएनएस कायम कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व मे आरोपियों के पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस रवाना कर आरोपी देवेन्द्र साहू 28 वर्ष साकिन दुर्गा चौक लखोली, पीयुष बाघमारे 21 वर्ष साकिन विकास नगर लखोली, मनीष मरकाम 22 वर्ष साकिन राहुल नगर लखोली, लोकेश ढीमर 32 वर्ष साकिन राहुल नगर लखोली, यशवंत यादव 27 वर्ष साकिन राहुल नगर लखोली, दीपेश ढीमर 24 वर्ष साकिन पुराना गंज चौक राजनांदगांव एवं छगन साहू 30 वर्ष साकिन संजय नगर लखोली को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं एक नग धारदार चाकू, एक नग बांस का डंडा, एक नग लोहे का राड जब्त कर अपराध सबूत पाए जाने से 16 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


