राजनांदगांव

बघेल ने चौथी बार संभाला सहकारी बैंक अध्यक्ष का पदभार
17-Dec-2025 3:28 PM
बघेल ने चौथी बार संभाला सहकारी बैंक अध्यक्ष का पदभार

उपाध्यक्ष भरत वर्मा ने भी ग्रहण किया पद, नेताओं व बैंक अधिकारियों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 दिसंबर। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल ने आज बुधवार को चौथी बार बैंक अध्यक्ष का पदभार सम्हाल लिया। श्री बघेल को भाजपा नेताओं के अलावा बैंक के अधिकारियों ने  गुलदस्ता भेंटकर बधाईयां दी। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने भी उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर भाजपा के दिग्गज नेता सचिन बघेल को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इधर बुधवार को अध्यक्ष सचिन बघेल और उपाध्यक्ष भरत वर्मा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुंचकर अपना पदभार सम्हाला। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने  अध्यक्ष सचिन बघेल को पुन: अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी गई। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भरत वर्मा को भी बधाईयां दी गई।

गौरतलब है कि भाजपा नेता सचिन बघेल वर्ष 2016 में निर्वाचन प्रक्रिया में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान पूर्व बैंक अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी की बहू सावित्री द्विवेदी को उपाध्यक्ष का दर्जा मिला था। वहीं मौजूदा बैंक के प्राधिकृत अधिकारी राधेलाल साहू भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे। वहीं सत्र 2021 में राजनांदगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष समेत संचालक मंडल को निलंबित किए जाने के फैसले पर लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के निर्णय को पलटते सरकार के कदम को असंवैधानिक करार दिया। हाईकोर्ट ने नांदगांव जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष के निलंबन के फैसले को पलटा और राज्य सरकार के निर्णय के विरूद्ध फैसले में बघेल ने अध्यक्ष का पदभार सम्हाला था। 

इधर सत्र 2024 में भी हाईकोर्ट से पक्ष में फैसला आने के बाद श्री बघेल ने अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाली थी। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर हाईकोर्ट से पक्ष में फैसला आने के बाद भाजपा नेता सचिन बघेल ने पुन: पदभार सम्हाल लिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस ने उन्हें पद से हटा दिया था। इस फैसले को बघेल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने बघेल के पक्ष में फैसला सुनाते कांग्रेस सरकार के निर्णय को अनुचित करार दिया है।

 

कोर्ट से न्याय मिलने के बाद बघेल ने अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाली थी। 2019 से लगातार इस मामले में तीन बार बोर्ड को निलंबित किया गया और चौथी बार इसे भंग कर दिया गया। इस फैसले के खिलाफ तत्कालीन बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट में लगातार सुनवाई के बाद अंतत: बघेल के पक्ष में फैसला आया। इधर चौथी बार राज्य सरकार ने पुन: जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष के रूप में सचिन बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

सचिन का बैंक अध्यक्ष का कार्यकाल

06 जून 2016 से 03 अगस्त 2019, 18 फरवरी 2021 से 20 मई 2021, 13 मार्च 2024 से 12 अक्टूबर 2025, 17 दिसंबर 2025 से .....


अन्य पोस्ट