राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। सडक़ दुर्घटनाओं में पीडि़तों की मदद करने वाले पुलिस मितानों को सुरक्षा किट वितरण किया गया। साथ ही दुर्घटना पीडि़तों की त्वरित सहायता के लिए उपकराों का वितरण एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पीताम्बर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सउनि शेषनारायण देवांगन एवं यातायात टीम के कुशल नेतृत्व में जिले की सडक़ सुरक्षा मितानों को पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार सडक़ सुरक्षा मितान किट वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर सडक़ दुर्घटना होने पर पीडि़तों को प्राथमिक सहायता प्रदान करने के दौरान आवश्यक उपकारणों की आवश्यकता को ध्यान में रखते प्रदत्त किट को प्रत्येक सडक़ सुरक्षा मितानों को पुलिस मितान किट बैग जिसमें सेफ्टी बैग, रस्सी, चाकू, रिफ्लेक्टिव जैकेट, टॉर्च, सडक़ पर रखने हेतु रिफ्लेक्टर, दस्ताने, पानी की बोतल एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण शामिल है। साथ ही मितानों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें बताया गया कि दुर्घटना के समय इन उपकरणों का किस प्रकार उपयोग किया जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी द्वारा बताया गया कि सडक़ सुरक्षा मितान सडक़ दुर्घटनाओं में पुलिस के सहयोगी के रूप में कार्य करते हैं तथा उनके प्रशिक्षण से दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी सडक़ सुरक्षा मितानों के कार्यों की सराहना की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा करते रहने हेतु प्रेरित किया गया।


