राजनांदगांव
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति होने पर जिला भाजपा ने उन्हें बधाई दी।
बधाई देने वालों में जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, रमेश पटेल, दिनेश गांधी, महापौर मधुसूदन यादव, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, राजेंद्र गोलछा, जिला उपाध्यक्ष तरुण लहरवानी, रोहित चंद्राकर, देवकुमारी साहू, जागृति यदु, जगजीत भाटिया, जिला महामंत्री सौरभ कोठारी, डिकेश साह,ू कोषाध्यक्ष भावेश बैद, मूलचंद लोधी, रवि सिन्हा, त्रिगुण टांक, रघुवीर वाधवा सहित अन्य नेताओ ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नीतिन नवीन की नियुक्ति पर बधाई देते एक स्वर मे कहा कि नितिन नवीन का संगठनात्मक अनुभव, कार्यकुशलता और समर्पण पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाएगा ।
जिला भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते कहा कि आने वाले समय में नितिन नवीन की कार्यकुशलता से भाजपा पुन: देश में अपना परचम फहराएगी।


