राजनांदगांव

क्रिकेट में मोतीपुर वार्ड ने 1 रन से दर्ज की जीत
16-Dec-2025 9:09 PM
क्रिकेट में मोतीपुर वार्ड ने 1 रन से दर्ज की जीत

एक दिनी वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
डॉ. बल्देव प्रसाद स्कूल में एक दिवसीय वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें 8 वार्डों की टीमों ने हिस्सा लिया।
स्थानीय खेलप्रेमियों एवं आयोजन समिति साई क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बसन्तपुर वार्ड नं. 46 एवं मोतीपुर वार्ड नं. 03 के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच में अंतत: मोतीपुर वार्ड ने उत्कृष्ट खेल का परिचय देते 1 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की फाइनल विजेता बनी। मैच ऑफ द टूनामेंट रहे ओमप्रकाश मारकंडे, बेस्ट बॉलर अजय वर्मा, बेस्ट फिल्डर दीपक यादव, फाइनल मैच के ऑफ द मैच श्लोक कामडे रहे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बजरंगदल संभाग सह-संयोजक सुनील सेन, डॉ. विजय ठाकुर, बसंत चितलांगिया, जय जायसवाल एवं पारस साहू की उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते खेलों के महत्व, अनुशासन एवं टीम भावना पर प्रकाश डाला। जिससे खिलाडिय़ों और दर्शकों में नया जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।
आयोजन के समापन पर अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक सोच, स्वास्थ्य और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। संपूर्ण टूर्नामेंट शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन में समिति के संरक्षक सुनील सेन, अध्यक्ष दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष इकबाल झडोदिया, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सह-कोषाध्यक्ष लुकेश साहू, सचिव पिंकेश्वर साहू, सहसचिव कारण यादव, अंपायर उमेश साहू, बॉबी मेश्राम, प्रथम पुरस्कार परवेज अहमद एवं विशेष सहयोग अनुराज श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री, कृष्णा यादव, आशीष साहू, अनिल साहू, शिवशंकर साईं, देवानंद बंधे, जयंत साहू, लिकेश साहू, दानेश्वर साहू, कनक साहू, विकास साहू, गगनदीप, पुलस्त साहू दुष्यन्त साहू व निर्णायकों एवं सभी खेलप्रेमियों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट