राजनांदगांव

पथ विक्रताओं का सर्वेक्षण 31 तक करने ड्यूटी
16-Dec-2025 9:04 PM
पथ विक्रताओं का सर्वेक्षण 31 तक करने ड्यूटी

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार निगम सीमाक्षेत्र के पथ विक्रताओं का सर्वेक्षण, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्व निधि योजना के हितधारकों (वेेडर्स) की पहचान एवं ऑनलाइन आवेदन 31 दिसम्बर 2025 तक कराया जाना है। उक्त कार्य समय सीमा में कराने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स के सम्पूर्ण सर्वेक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी का दायित्व राजस्व अधिकारी  राजेश तिवारी को सौंपा गया है तथा राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर एवं सिटी मिशन प्रबंधक मोनिका वराडे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी सर्वेक्षण दल से सर्वेक्षण फार्म प्राप्त कर डाटा एंट्री कराना व दैनिक प्रगति प्रतिवेदन गुगल फार्म में प्रतिदिन दर्ज कराने का कार्य करेंगे। इसके अलावा आबंटित वार्डो के सर्वेक्षण दल का पर्यवेक्षण, निरीक्षण करने तथा वार्डों में पथ विक्रेताओ का सर्वेक्षण, वेंडर्स की पहचान एवं ऑनलाइन आवेदन कराने कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।  
आयुक्त  विश्वकर्मा ने बताया कि सर्वेक्षण दल निकाय क्षेत्र अंतर्गत यथा शहरी पथ विक्रेताओ के अधिकता वाले क्षेत्र जैसे मुख्य मार्ग, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, दैनिक/सप्ताहिक बाजार, चौपाटी, स्थानीय बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल क्षेत्रो में वार्डवार सवेक्षण करेंगे।


अन्य पोस्ट