राजनांदगांव

शांतिभंग, 2 आरोपी गिरफ्तार
16-Dec-2025 4:18 PM
शांतिभंग, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। शांति भंग करने वाले बदमाशों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली पुलिस में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं पूर्व में कायम अपराध के आधार पर बीते दिनों आमजन एवं गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर अदमाश गणपत जाधव 35 साल निवासी गौरीनगर और टुमनलाल सिन्हा 31 साल निवासी शंकरपुर को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया ।


अन्य पोस्ट