राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। परिवहन विभाग द्वारा विगत तीन माह में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। इसके तहत परिवहन विभाग द्वारा जिले में आगमन पर विश्व शांति विश्वपदयात्री व रथयात्री, पर्वतारोही टीम के साथ यातायात परिवहन सडक़ सुरक्षा का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें चौक-चौराहों पर मोटर साइकिल चालकों को रूकवाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही हेलमेट पहने चालकों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया। मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वाले को हार पहनाकर नियमों का पालन करने व मोटर साइकिल चलाने समय हेलमेट पहनने कहा गया। परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग तथा विश्व शांति विश्वपदयात्री व रथयात्री, पर्वतारोही टीम के साथ नीरज बाजपाई इन्टरनेशनल स्कूल बोरी में लगभग 200 एवं युगांतर पब्लिक स्कूल सुंदरा में लगभग 160 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात, सडक़ सुरक्षा नियमों एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। परिवहन विभाग द्वारा शासकीय महारानी स्कूल, स्टेट स्कूल, शासकीय ठाकुर प्यारेलाल स्कूल एवं वेसलियन स्कूल के विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में बताया गया और सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित क्यूज आयोजित कर प्रश्न किया गया। जिसमें सही जवाब बताने वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप नि: शुल्क हेलमेट प्रदान किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा जिले के शासकीय महाविद्यालय सुंदरा, छुरिया सहित अन्य शासकीय कॉलेजों में परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लर्निंग लाईसेंस शिविर आयोजन कर अस्थाई लाईसेंस प्रदान किया गया। परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बसों का भौतिक निरीक्षण कर फिटनेस जांच किया गया एवं वाहन से संबंधित अनिवार्य दस्तावेजों की जांच किया गया तथा सभी चालक-परिचालकों को परिवहन व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।


