राजनांदगांव
पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। शहर के मानव मंदिर चौराहे में बुधवार देर रात को एक युवक पर कातिलाना हमला करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। घायल युवक के परिजनों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया।
शुक्रवार दोपहर के बाद मानव मंदिर चौक में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विहिप कार्यकर्ता और परिजन चक्काजाम करने सडक़ पर बैठ गए। इसके चलते मानव मंदिर चौराहा में आवाजाही ठप हो गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस के ढीले रवैये के कारण शहर में चाकूबाजी की घटनाएं आम बात हो गई है। वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरतने में नाकाम रही है। यही कारण है कि शहर की सुकून-शांति ताक पर है। आए दिन आपराधिक घटनाओं से शहर की साख खराब हो रही है।
उधर प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहाने की मांग भी की। नारेबाजी करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की कार्रवाई की तर्ज पर शहर में भी बुलडोजर चलाने के लिए प्रदर्शनकारी आवाज उठाते रहे। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक चक्काजाम जारी रहा। पुलिस की काबिलियत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सीधे नारेबाजी कर एसपी को मौके पर बुलाने की भी मांग रखी।
यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन
चाकूबाजी की घटना से आहत यादव समाज ने भी पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। मानव मंदिर स्थित लक्ष्मी मेडिकल दुकान में अनूप यादव नामक युवक पर एक युवक महफूज खान ने कातिलाना हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने से यादव समाज भडक़ गया। यादव समाज इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।
समाज के प्रमुख लोगों ने पुलिस से दोषी व्यक्ति पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से महेश यादव, विनोद यादव, अमन यादव, कैलाश यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।


