राजनांदगांव

3 जगह से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार
24-Nov-2025 4:10 PM
3 जगह से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रॉली खरीदने वाले आरोपी दबोचे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 नवंबर। ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के 3 प्रकरणों में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 नग ट्रैक्टर ट्रॉली एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग ट्रैक्टर का इंजन, एक बाइक, एक नग टाटा एस वाहन तथा चोरी के पैसे से खरीदे गए 01 नग सोल्ड एक्टिवा को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को ग्राम भांठागांव निवासी प्रार्थी ओमप्रकाश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटनास्थल अपने घर के बाजू ग्राम भांठागांव में रखे ट्रैक्टर का ट्रॉली कीमती 01 लाख 50 हजार रुपए को घटना दिनांक 13 से 15 नवंबर के दरम्यान कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 698/25 धारा 303 (2) बीएनएस एवं 21 नवंबर को प्रार्थी मनोज कुमार पटेल निवासी मकान नंबर 527 वार्ड नंबर 30 आरा मशीन रोड राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना स्थल ट्रैक्टर डीलर शीप संस्थान पार्रीकला में रखे ट्रैक्टर का ट्राली कीमती 90 हजार रुपए को 11 नवंबर को रात्रि 8.45 से 9 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर अप.क्र. 716/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा 21 नवंबर को प्रार्थी  धनेश साहू निवासी गौरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटनास्थल आकाश हाउस ऑफ ट्रैक्टर्स जीई रोड पार्रीनाला स्थित दुकान में रखे चार चक्का ट्रैक्टर ट्राली कीमती 90 हजार रुपए को 9  से 17 नवंबर के दरम्यान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  रिपोर्ट पर अप.क्र. 719/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर मामले के गंभीरता को देखते घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम और चिखली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई एवं उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे सायबर सेल राजनांदगांव के नेतृृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर घटनास्थल एवं उसके आसपा लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में मिले क्लू एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी  लोकेश कुमार साहू 27 वर्ष निवासी हसन कबाड़ी के पास राजीव नगर लखोली, सुमीत मौर्या 26 वर्ष निवासी ग्राम ठाकुरटोला सोमनी, निकेत झारिया 21 वर्ष निवासी ग्राम लेड़ीजोब डोंगरगढ़, टीकम दास साहू 25 वर्ष निवासी ग्राम बछेराभांठा डोंगरगढ़ एवं ट्रैक्टर ट्राली खरीदने वाले आरोपी भूषण कुमार देवांगन 40 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव मेढ़ा डोंगरगढ़ और  राजकुमार भारती 41 वर्ष निवासी सिंगारभांठा रायपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्हें हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया गया।

उनके कब्जे से  03 ट्रैक्टर ट्राली कीमती 3 लाख 30 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर का इंजन कीमती 5 लाख रुपए, एक प्लेटिना मोटर साइकिल कीमती 20 हजार रुपए, एक टाटा एस वाहन कीमती 6 लाख रुपए तथा  चोरी के पैसा से खरीदे एक सोल्ड एक्टिवा  स्कूटी कीमती 90 हजार रुपए कुल कीमती 15 लाख  40 हजार रुपए को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्व पर्याप्त सबूत पाए जाने से सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 23 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट