राजनांदगांव
बिजली बिल के बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर। युवक कांग्रेस ने वोट चोरी और बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के मुद्दे को लेकर रविवार को शहर में मशाल रैली निकाली। इस रैली में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस ने रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मद्दे में केंद्र सरकार से गद्दी छोडऩे और प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को खत्म करने और बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के मामले को लेकर प्रदर्शन करते मशाल रैली निकाली।
रैली में शामिल होने पहुंचे युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित पठानिया और सह प्रभारी मोनिका मंड्रे ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बिजली दफ्तरों का घेराव किया गया। इसके बाद प्रदेश सरकार ने 100 यूनिट किया, लेकिन इसे 400 यूनिट किया जाए।
उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ती हुई बिल से जनता त्रस्त है। अधिक बिल आने से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है। मशाल रैली जयस्तंभ चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से जूनीहटरी होते हुए वापस जयस्तंभ चौक में समापन हुआ। मशाल रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी, अमित चंद्रवंशी, मानव देशमुख, अमर झा, विप्लव शर्मा, संदीप सोनी, गणेश पवार, राजा यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।


