राजनांदगांव

बढ़ती ठंड के साथ कलेक्टर-एसपी के निवास से सटे कॉलोनी चोरों के निशाने पर
23-Nov-2025 8:41 PM
बढ़ती ठंड के साथ कलेक्टर-एसपी के निवास से सटे कॉलोनी चोरों के निशाने पर

'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
बढ़ती ठंड के साथ ही शहर के रिहायशी कॉलोनियों में पेशेवर चोर गिरोह की धमक सुनाई पड़ रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निवास से सटे कॉलोनियों को चोरों ने निशाने पर रखा है।
चोरों ने कॉलोनियों में अपनी नापाक हरकतों से लोगों की नींद हराम कर दी है। ठिठुरते ठंड का फायदा उठाते चोर सेंधमारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर के ज्यादातर कॉलोनियों में आदतन चोरों की मौजूदगी की खबर सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि गश्त तेज कर दिया गया है। यह दीगर बात है कि चोर पुलिस के हत्थे से बाहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लक्ष्मीनगर, सांई दर्शन कालोनी और प्रकाश नगर में पिछले दो दिनों के भीतर बच्चों की साइकिल चोरी से लेकर कुछ घरों में नगदी की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग ग्रुप में चोर दीवार फांदकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सांई दर्शन कॉलोनी के एक परिवार के मकान में चोरी की नीयत से घुसे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं एक परिवार के घर से साइकिल को गिरोह ने पार कर दिया।
बताया जा रहा है कि इसी तरह प्रकाश नगर से भी साइकिल चोरी होने की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने 'छत्तीसगढ़Ó से चर्चा में कहा कि साइकिल चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस अज्ञात चोरों के धरपकड़ का प्रयास कर रही है। पिछले दो-तीन साल के भीतर उक्त कालोनियां चोरों के निशाने पर रही है।
लक्ष्मी नगर में पहले भी चोरी की बड़ी वारदातों हुई है। इसी तरह साई दर्शन कालोनी के गुप्ता परिवार के घर से लाखों रुपए की चोरी हुई थी। यहां यह बताना जरूरी है कि यह इलाका कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक निवास से सटा हुआ है। ऐसे में बेखौफ होकर चोर चोरी की वारदात को गिरोह अंजाम दे रहा है। इस इलाके में प्रशासनिक अफसरों का रहवास है। इसकी परवाह किए बगैर गिरोह बेधड़क अपनी करतूतों को अंजाम दे रहा है।


अन्य पोस्ट