राजनांदगांव
निगम का अमला सक्रिय, पाईप लाईन की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। कौरिनभाठा के राधाकृष्ण मंदिर पास के क्षेत्र में संक्रामक बीमारी पीलिया फैलने की शिकायत पर महापौर श्री यादव ने विजिट कर संबंधित क्षेत्र में पाईप लाईन की जॉच करने, गैंग लगाकर सफाई कराने, क्लोरिन टेबलेट वितरण करने एवं हैल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए।
महापौर ने कौरिनभाठा में पीलिया जैसी संक्रमक बीमारी होने संबंधी जानकारी मिलते ही जल विभाग के उप अभियंता अनुप पाण्डे से संबंधित क्षेत्र के पाईप लाईन की जॉच करने के निर्देश दिए तथा पानी में नियमित रूप से क्लोरिंन की मात्रा चेक करने कहा। उन्होंने कहा कि गंदे पानी आने या पाईप लाईन लिकेज जैसी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे, ताकि संक्रामक बीमारी न फैले। उन्होंने एमएमयू की टीम को स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने भी कौरिनभाठा के अलावा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र जहॉ संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका होती है, वहॉ नियमित रूप से पाईप लाईन चेक करने के अलावा फिल्टर प्लांट में पानी में क्लोरिन की मात्रा नियमित रूप से जॉच करने, एलम एंव अन्य आवश्यक सामाग्री का पर्याप्त भण्डारण रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वार्ड में नियमित रूप से गली, सडक़ एवं नाली की सफाई करे, समय समय पर कीटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव करे, गड्ढे में भरे पानी की कच्ची नाली खोदकर निकासी कराए तथा क्लोरिन टेबलेट का वितरण करे। उन्होंने कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र एवं सघन बस्ती में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मौसमी एवं संक्रामक बीमारी से बचने समझाईस दी जाए, साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर समुचित साफ सफाई किया जाए।
महापौर के निर्देश पर आज ही कौरिनभाठा में एमएमयू के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा वार्ड में समुचित साफ सफाई एवं दवा का छिडकाव कर क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया। साथ ही उक्त क्षेत्र के पाईप लाईन की आज निगम के जल विभाग के अमला द्वारा खोद कर जॉच एवं सुधार कार्य किया गया तथा पीएचई विभाग को पानी की सेम्पल की जॉच करने भेजा गया। कल से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हैल्थ कैप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा, निगम टीम के द्वारा निरंतर मानिटरिंग की जा रही है।


