राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन मेें चल रहे अवैध शराब बिक्री जुआ, सटटा पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा हेमलता ज्वेलर्स सोमनी के संचालक विवेक सोनी अपने दुकान में अंकों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का सट्टा खिला रहा है। मुखबिर के बताये अनुसार हेमलता ज्वेलर्स सोमनी पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जहां दुकान के संचालक विवेक सोनी पिता स्व. नरेश सोनी उम्र 33 साल निवासी ग्राम टेडेसरा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव अपने मोबाईल से अंकों पर रूपये पैसे दांव लगाकर सट्टा खेल खिलाते मोबाईल मोबाईल में व्हाटसअप के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते मिला गवाहों के समक्ष मोबाईल फोन किमती 10000 रूपये एवं नगदी रकम 400 रूपये को बरामद कर जब्त किया गया।
मौके पर आरोपी विवेक सोनी द्वारा उक्त सट्टा पट्टी को व्हाट्सअप के माध्यम से अन्य व्यक्ति को देना बताया, मामले में आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से 21 नवंबर को गिरफ्तार कर थाना सोमनी में धारा 7;1 कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी मो नं. के धारक दीनूराम सेन पिता ईश्वर राम सेन उम्र 32 साल निवासी बैगाटोला थाना सोमनी जिला राजनांदगांव को सायबर सेल के मदद से पता तलास कर 22 नवंबर को गिरफ्तार कर सूचना परिजन को दिया गया है।


