राजनांदगांव
शिकायत समिति का गठन करना अनिवार्य
22-Nov-2025 6:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिले में ऐसे सभी संस्थान जहां 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है, वहां महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम 2013 अंतर्गत आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है।
आंतरिक शिकायत समिति के गठन उपरांत भारत सरकार के वेब पोर्टल http://shebox.wcd.gov.in में भी एंट्री करना अनिवार्य है। नियमों का पालन नहीं करने पर 50 हजार रुपए अर्थदंड का प्रावधान किया गया है। जिले के सभी संस्थानों से आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर ऑनलाइन वेब पोर्टल पर भी एंट्री करने की अपील की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अथवा श्रम विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


