राजनांदगांव
राजनांदगांव, 22 नवंबर। 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन जिला सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव द्वारा संघ कार्यक्षेत्र के समस्त सहकारी समितियों के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 20 नवंबर तक किया गया।
सहकारी सप्ताह का समापन कार्यक्रम जिला सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा निर्धारित श्वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए अभिनव सहकारी व्यवसाय मॉडल/ विषय पर सहकारी संगोष्ठी का आयोजन एनएल टंडन उप आयुक्त सहकारिता राजनांदगांव, सुधीर सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव एवं अमलेंदु हाजरा पूर्व लोकपाल की उपस्थिति में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के सभागार में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उप आयुक्त सहकारिता एनएल टंडन ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा संरचित नवीन सहकारिता मॉडल से स्वदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से उत्पादित वस्तुएं एवं सेवाएं विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते अपनी नई पहचान स्थापित करेगी। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत सहकार से समृद्धि योजना के अनुरूप छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 में शासन द्वारा किसानों के सुविधाओं के लिए राजनांदगांव जिले में 43 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का गठन कृषक सदस्यों के हित में अभिनव पहल है।
समापन अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सोनी ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए सहकारी व्यवसाय मॉडल का अनुशरण कर वैश्विक स्तर पर सहकारी समितियां अपनी पहचान बना सकती है।
इसके लिए प्राथमिक स्तर पर सतत रूप से सहकारी शिक्षा-प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अधिकारीगण सुरेश द्विवेदी, दीपक कुमार डिंडे, मंजू ग्रोवर, कल्पेश चावड़ा, ओमप्रकाश देवांगन, अचला नंदेश्वर, अरुण टांडेकर, सुनीता देवांगन, नमिता राजपूत, मीनाक्षी गजभिये, सुप्रिया सिंह, योगेश्वरी साहू, सेवकराम निषाद, दीपक ठाकुर, भूषण लाल यादव, भूपेंद्र सोरी, निखिल मंगवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन प्रकाश अखिलेश उप प्रबंधक जिला सहण् केन्द्रीय बैंक तथा आभार प्रदर्शन एन. कुमार साहू प्रभारी प्रबंधक जिला सहकारी संघ राजनांदगांव ने की।


