राजनांदगांव

धान खरीदी में अब तक 30 प्रकरणों में सवा करोड़ के अवैध धान जब्त
22-Nov-2025 4:29 PM
धान खरीदी में अब तक 30 प्रकरणों में सवा करोड़ के अवैध धान जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर।
धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से दीगर राज्यों से आने वाले धान की खेप को रोकने के लिए कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा शुक्रवार को कुल 9 प्रकरणों में 57 लाख 28 हजार 800 रुपए  मूल्य के 1848 क्विंटल (4620 बोरा) अवैध धान जब्त किया गया। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 30 प्रकरणों में 1 करोड़ 13 लाख 21 हजार 200 रुपए मूल्य के 3652 क्विंटल (9130 बोरा) अवैध धान एवं 2 वाहन जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 6 प्रकरणों में 54 लाख 87 हजार रुपए  मूल्य के 1770 क्विंटल (4425 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 1 प्रकरण में 49 हजार 600 रुपए  मूल्य के 16 क्विंटल (40 बोरा) अवैध धान एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 2 प्रकरणों में 1 लाख 92 हजार 200 रुपए  मूल्य के 62 क्विंटल (155 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है।
इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 19 प्रकरणों में 73 लाख 43 हजार 900 रुपए  मूल्य के 2369 क्विंटल (5923 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 7 प्रकरण में 30 लाख 90 हजार 700 रुपए  मूल्य के 997 क्विंटल (2493 बोरा) अवैध धान एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 4 प्रकरणों में 8 लाख 86 हजार 600 रुपए  मूल्य के 286 क्विंटल (715 बोरा) अवैध धान जब्त किया गया है।

कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के 1500 छोटे एवं बड़े मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं खाद्य व मंडी के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किए जाने तथा सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान आवक के रोकथाम हेतु जिले में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी स्थापित किया गया है, जहां पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
 

110 बोरा धान को जब्त
जिले में अवैध धान बिक्री की रोकथाम के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसडीएम डोंगरगढ़  एम. भार्गव ने डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम नागातराई में फुटकर विके्रता भूपेश कुमार वर्मा के दुकान एवं गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खरीफ वर्ष का 50 बोरा धान दुकान एवं 60 बोरा धान गोदाम में पाया गया। कुल 110 बोरा धान को जब्त कर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान मंडी निरीक्षण, हल्का पटवारी एवं ग्राम कोटवार उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट