राजनांदगांव

चिखली में 23 को एक दिवसीय मानस गोष्ठी
22-Nov-2025 4:24 PM
चिखली में 23 को एक दिवसीय मानस गोष्ठी

राजनांदगांव, 22 नवंबर। कैलाश धाम चिखली में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लॉक इकाई राजनंादगांव एवं श्री श्रद्धासुमन महिला मानस परिवार चिखली के संयुक्त तत्वावधान में कल 23 नवंबर को एक दिवसीय मानस गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मानस वक्ता के रूप में भगवती प्रसाद तिवारी, लल्लूराम वर्मा, चिंताहरण पटेल, भागवत सिंह, सुभाष गोस्वामी एवं अश्वनी देशमुख होंगे। संगीत पक्ष में  नंदकिशोर साव, तोरण साहू,  दिनेश साहू, वासुदेव साहू, हेमंत निषाद, पुरषोत्तम मानिकपुरी, निश्चय यादव एवं एकलव्य साहू होंगे।


अन्य पोस्ट