राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। सोमनी थाना क्षेत्र के एक तालाब के पास जुआं खेलने वाले 4 जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। जुआरियों के पास से पुलिस ने नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर ग्राम ठाकुरटोला तालाब के पास जुआं खेलने की सूचना पर ग्राम ठाकुरटोला रवाना हुए। मुखबिी के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। इस दौरान पप्पू सोनी 36 साल, नीलकंठ निषाद 36 साल, हेमंत साहू 24 साल एवं महेश कुमार मारकंडे 25 साल सभी निवासी ठाकुरटोला थाना सोमनी को 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआं खेलते पकड़ा गया। आरोपियों के पास एवं फड़ से कुल 9370 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य छग जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का घटित करना पाए जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 258/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया।


