राजनांदगांव
एमएमसी जिले के खडग़ांव का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। हत्या की नीयत से एयरगन से फायरिंग करने वाले आरोपी को खडग़ांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वायपी सिंह के निर्देशन व मानपुर एएसपी डीसी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत कुमार पैकरा के मार्गदर्शन पर खडग़ांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार यादव के निर्देशन में खडग़ांव पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते आरोपी को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ईश्वरी पटेल 35 साल निवासी वार्ड नं. 11 टंकीपारा खडग़ांव ने 19 नवंबर को लिखित आवेदन प्रस्तुत की कि उसके बड़े भाई जीवन पटेल की हत्या करने की नीयत से आरोपी लाल दास दुग्गा ने अपने एयरगन से जीवन पटेल पर जानलेवा हमला करते गोली चला दिया, जो एयरगन का गोली छर्रा जीवन पटेल के पीठ में लगकर धंस गया। रिपोर्ट पर अपराध धारा 109(1) भारतीय न्याय सहिता 2023, 25, 27 आम्र्स एक्ट का घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जीवन पटेल और प्रार्थिया की मां कौशिल्या पटेल हाट नवागांव से खडग़ांव 18 नवंबर को पहुंचे थे। 19 नवंबर को दोपहर लगभग 4 बजे जीवन पटेल साप्ताहिक बाजार खडग़ांव जा रहा था कि डोकला निवासी लालदास दुग्गा ने बस स्टैंड खडग़ांव के पीपल पेड़ के पास अनावश्यक जीवन पटेल से वाद-विवाद कर उनकी हत्या करने की नीयत से अपने हाथ में रखे एयरगन से जीवन पटेल के पीठ में गोली मार दी। जिससे उनके पीठ में छर्रा धंस गया। घायल को खडग़ांव सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां से रिफर करने पर मोहला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
खडग़ांव पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी लालदास दुग्गा के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एयरगन बंदूक व गोली को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्याालय अं. चौकी में रिमांड पेश करने पर आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल राजनांदगांव में निरूद्ध किया गया।


