राजनांदगांव

वाद-विवाद और गाली-गलौज, कार्रवाई
21-Nov-2025 7:53 PM
वाद-विवाद और गाली-गलौज, कार्रवाई

राजनांदगांव, 21 नवंबर। वाद-विवाद और गाली-गलौज करने के मामले में गैंदाटोला पुलिस ने एक अनावेदक के विरूद्ध कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व  में थाना क्षेत्र में शराब, जुआं व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर पैनी नजरी रखी जा रही है।  इसी दौरान ग्राम धरमुटोला के एक शिकायत पर संज्ञान लिया गया। पूछताछ के दौरान  अनावेदक द्वारा वाद-विवाद कर गाली-गलौज करने से व संज्ञेय अपराध की आशंका व कुछ अप्रिय घटना को रोकने हेतु अनावेदक जयकुमार कंवर 40 साल पता ग्राम धरमुटोला थाना गैंदाटोला को धारा-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा-126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगासा तैयार न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट