राजनांदगांव

धान खरीदी के लिए 25 तक पंजीयन
20-Nov-2025 4:04 PM
धान खरीदी के लिए 25 तक पंजीयन

राजनांदगांव, 20 नवंबर। शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025 में धान विक्रय हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन हेतु तिथि में वृद्धि करते 25 नवम्बर 2025 तक की गई है। धान विक्रय हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन के लिए छूटे हुए किसान निर्धारित तिथि तक अपने संबंधित तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। किसानों द्वारा पंजीयन, आवश्यकतानुसार कैरीफारवर्ड या संशोधन का कार्य नहीं करने पर धान विक्रय करने एवं कृषक उन्नति योजना के लाभ से वंचित हो सकते है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष खरीफ 2024 में जिले के 133285 कृषकों ने एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराया था।

उनमें से 124308 किसानों ने इस वर्ष खरीफ 2025 में पंजीयन कैरीफारवर्ड कराया है। 1646 कृषकों के निरस्तीकरण के बाद भी अभी 7331 कृषकों का कैरीफारवर्ड छूटा है। शासन द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल में शेष कृषक, नवीन पंजीयन, डूबान, वन पट्टाधारी कृषकों के कैरीफारवर्ड तथा पंजीकृत फसल व रकबे में संशोधन हेतु 25 नवम्बर 2025 तक अतिरिक्त समय का प्रावधान तहसील लॉगिन में किया गया है।


अन्य पोस्ट