राजनांदगांव
पुनरीक्षण कार्यों की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। खैरागढ़ जिले के दुर्गा चौक स्थित शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बुधवार को पहुंचकर एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) सर्वे के तहत अपना गणना पत्रक बीएलओ बबीता दुबेली को सौंपा। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ बबीता दुबेली ने जिपं उपाध्यक्ष श्री सिंह को बताया कि दो मतदान केंद्रों के कुल 1400 गणना पत्रकों में में से अब तक केवल 400 पत्रक ही जमा हो पाए हैं। जबकि शेष अभी भी लंबित है। इस पर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं तक पहुंचकर सत्यापन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं होना चाहिए।
जिपं उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने गणना पत्रक में आवश्यक जानकारी भरकर जल्द से जल्द संबंधित बीएलओ के पास जमा करें। जिससे ऑनलाइन अद्यतन कार्य समय पर हो सके।
जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता भी एसआईआर कार्यों में बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं तथा लोगों को फार्म भरने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री शशांक ताम्रकार, दिनेश वर्मा, आयश सिंह, आलोक श्रीवास, अनीश सिंह और ऋषि सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


