राजनांदगांव

स्कूल में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
20-Nov-2025 4:00 PM
स्कूल में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

राजनांदगांव, 20 नवंबर। खैरागढ़ जिले में बाल सुरक्षा एवं जागरूकता की दिशा में केसीजी पुलिस ने  महत्वपूर्ण प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 18 नवंबर को बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 से 150 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी गई। जिसमें  गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट के प्रावधान, महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े अपराध, मानव तस्करी, बाल विवाह एवं बाल श्रम के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन से संबंधित जानकारी शामिल है। पुलिस टीम ने बच्चों को इन अपराधों से बचने के उपाय बताए तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने प्रेरित किया। बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाते अपने करियर, कानूनी जागरूकता एवं ट्रैफिक नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे। जिनका विस्तार से समाधान प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा जिले में बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता एवं आत्म-विश्वास बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट