राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। सट्टा-पट्टी लिखने एवं खिलाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी रकम 2550 रुपए, सट्टा-पट्टी, डॉट पेन एवं मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने सट्टा-पट्टी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित अवैध शराब, सट्टा, गांजा की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 19 नवंबर को बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जितेश उर्फ जीतू साहू निवासी तेलीपारा बसंतपुर के कब्जे से 3 नग सट्टा-पट्टी, 01 नग डॉट पेन, नगदी रकम 2550 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त ओप्पो कंपनी का मोबाइल को जब्त किया गया।
आरोपी जितेश उर्फ जीतू साहू से पूछताछ किया, जो बिसेन कुमार सोनकर के कहने पर 08 प्रतिशत कमीशन की दर से सट्टा-पट्टी लिखना एवं लिखी हुई सट्टा-पट्टी को कमीशन में काम करना स्वीकार किया। आरोपी जितेश साहू उर्फ जीतू साहू तथा बिसेन सोनकर का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 545/2025, धारा छग जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 06 के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपीगणों को जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।


