राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ सहित्य सृजन समिति के नव-गठित पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ साहित्यकारों व रंगकर्मियों की उपस्थिति में अपने काव्य कर्म व कर्तव्य का शपथ ग्रहण करते दीपावली मिलन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर चंदैनी गोंदा के कलाकारों व नाचा कलाकरों सहित वरिष्ठ रंगकर्मी विजय मिश्रा, सुप्रसिद्ध गायक लक्ष्मण मस्तुरिहा, राज्य अलंकरण प्राप्त रंगकर्मी व गायक राकेश तिवारी को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह नाचा कलाकार प्रेमलाल साव, बिसराम साहू व मोहनलाल साहू को प्रशस्ति पत्र सहित चंदैनी-गोंदा के कलाकार रहे बिसौहा, बालमुकुंद, पुसु व सुखलाल को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि आत्माराम कोशा, समाजसेवी शारदा तिवारी, कवि शशिकांत द्विवेदी, समन्वयक राकेश इंदूभूषण ठाकुर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के प्रांताध्यक्ष कान्हा द्वारा साहित्य समिति के नव चयनित अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद मिश्रा, सचिव मानसिंह, उपाध्यक्ष सुषमा शुक्ला, थंगेश्वर कुमार साहू, शैलेष गुप्ता, संयुक्त सचिव चेतना साहू व आनंदराम सार्वा को शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें उक्त पदाधिकारियों ने अपने काव्य कर्म के साथ देश, समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव की शपथ ली। उक्त जानकारी चेतना साहू ने दी।


