राजनांदगांव
वित्तमंत्री ने दिया विशेष सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में एबीस को टॉप-टेन टैक्सपेयर कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि यह सम्मान नया रायपुर में बने नए जीएसटी ऑफिस के उद्घाटन समारोह के दौरान उन चुनिंदा उद्योग समूहों को छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा दिया गया, जो नियमित, समयबद्ध और नियमों के अनुरूप जीएसटी भुगतान कर राज्य के आर्थिक तंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने कहा कि आईबी हमेशा समय पर और पारदर्शिता से टैक्स भुगतान के सिद्धांतों का पालन करता आया है। हमें गर्व है कि हमारी प्रतिबद्धता को राज्य सरकार ने इस तरह सराहा। हम छत्तीसगढ़ शासन और वाणिज्यिक कर विभाग का आभार से व्यक्त करते हैं।
आईबी ग्रप आने वाले समय में भी इसी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ राज्य व देश के विकास में योगदान देता रहेगा। आईबी ग्रुप की ओर से यह सम्मान कंपनी के चीफ फाइनेंस आफिसर मनोज आहूजा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हाथों ग्रहण किया। कार्यक्रम में विभिन्न उद्योग समूहों, विभागीय अधिकारियों और कारोबारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आईबी ग्रुप के लिए यह सम्मान न केवल वित्तीय अनुशासन का प्रमाण है, बल्कि राज्य के प्रति उनके दीर्घकालिक विश्वास और योगदान की भी पुष्टि करता है।


