राजनांदगांव
मोहला से धोबेदंड तक यूनिटी मार्च
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मोहला में सोमवार को ऐतिहासिक और भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ।
सांसद संतोष पांडे व जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह की अगुवाई में विशाल एकता पदयात्रा छुरिया माता मंदिर मोहला से धोबेदंड तक निकाली गई। जिसमें नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी अपने हाथों में तिरंगा ध्वज थामे जब भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाते देशभक्ति गीतों के साथ आगे बढ़े, तो पूरा मार्ग देशभक्ति और एकता के जोश से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ छुरिया माता मंदिर मोहला से हुआ। सांसद पांडे ने छत्तीसगढ़ महतारी और सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद पांडे ने कहा कि आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से देश के लिए कार्य किया, यह उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। हमारा देश धन संचय करने वालों का नहीं, त्याग करने वालों का आदर करता है। आने वाली पीढ़ी सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति कृतज्ञ रहें, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके नाम और उनकी जीवन व्याख्या पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने नागरिकों को स्वदेशी अपनाने, भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग और नशामुक्त समाज बनाने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने धोबेदंड स्कूल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया। सांसद पांडे ने पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का क्षण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य है देश की अखंडता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखे। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। देश भक्ति की मशाल जो आज जली है, उसे आगे तक लेकर जाएं और देश को आगे बढ़ाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य लखनलाल कलामें, जिला पंचायत सदस्य सविता सोरी, पुनउराम फुलकंवरे, जिला पंचायत सदस्य नरसिंग भंडारी, सरपंच गजेन्द्र पुरामें, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, एसपी यशपाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
समापन सभा को संबोधित करते सांसद पांडे ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को याद किया और सभी से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रेरक संदेशों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया और लोगों को एकता का संदेश दिया गया।


