राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
राजनांदगांव, 18 नवंबर। संयुक्त स्कूल परिसर धामनसरा में बाल मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर व अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सभापति खुशबू साहू, पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्रदास वैष्णव, जनपद प्रतिनिधि अभिषेक चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि कृतलाल लाल पटेल, पूर्व सरपंच पुनूराम पटेल, प्राचार्य अजय मसीह, प्रधान पाठक नवनीत पाटिल, प्रधान पाठक रोहित साहू, उपसरपंच भगवानी निषाद, शाला विकास समिति अध्यक्ष तिलक निषाद, अध्यक्ष ग्राम विकास समिति ढालुराम पटेल, शिक्षक चंदन भरतध्ज, भागवत दास वैष्णव व चेमन पटेल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। स्कूली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ व्यंजन बनाया था। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम हेमा, द्वितीय प्रियंका, तृतीय, पुजा, ड्रंईग में प्रथम भावना, द्वितीय दीक्षा साहू, तृतीय सिद्दी व मांडल में चंद्रकांत साहू को अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया।


