राजनांदगांव

युगांतर पब्लिक स्कूल में बाल मेला आयोजित
17-Nov-2025 5:20 PM
युगांतर पब्लिक स्कूल में बाल मेला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल में भारतीय उत्सवों की थीम से ओतप्रोत भव्य बाल मेले का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से सम्मानित बिजनेसमैन गुलाबचंद  जैन तथा हीरानन्द मोटलानी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कला विभाग और आईटी विभाग ने व्यंजनों के स्टॉल लगाए। जिसमें विद्यार्थियों और उनके पालकों ने स्टॉलों का भ्रमण किया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इन स्टॉलों में अधिकांश स्टॉल युगांतर के मेस विभाग द्वारा भी लगाए गए थे। इस दौरान बच्चों, पैरेंट्स और ग्रेंड पैरेंट्स के लिए रैम्पवाक भी आयोजित हुआ। रैम्पवाक में अलग-अलग वर्ग रखे गए थे। बच्चों ने अपने माता-पिता तथा दादा-दादी के साथ रैम्पवाक किया।

इसी तरह माता-पिता और दादा-दादी के लिए भी अलग से रैम्पवाक हुए।  सभी वर्गों के विजेताओं को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। पालकों के लिए हाउजी (धन लक्ष्मी महोत्सव), लक्की ड्रा, अंतराक्षरी जैसे गेम भी आयोजित हुए। इन गैमों के विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बाल मेले मे विविध झूलों का भी विद्यार्थियों ने लुत्फ  उठाया। अतिथियों के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी और पंजाबी लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने बैलगाड़ी का भी आनंद उठाया।

मेले का संचालन प्रभारी हैड मिस्ट्रेस विनिता तिलवानी, वंदना सिंह, दीप्ति बिंदल, श्वेता मूंदड़ा के मार्गदर्शन में छात्र प्रभनुर सिंग जस्सल, प्रथम गोयल, गीतिका गोलछा, मोहम्मद आसिफ हुसैन ने किया।  अंंताक्षरी का संचालन श्वेता मूंदड़ा, दीपांक्षा शर्मा, अर्पण मसीह, लवली पॉल, टी विशाल, शालिनी नायर ने किया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा,  सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिय़ा, पारस अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्राचार्य मधुसूदन नायर तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। मेले का समापन राष्ट्र.गान से हुआ।
 


अन्य पोस्ट