राजनांदगांव

अवैध धान परिवहन करते 499 बोरी जब्त
17-Nov-2025 5:18 PM
अवैध धान परिवहन करते 499 बोरी जब्त

महाराष्ट्र से रायपुर ले जाते की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
अवैध रूप से धान परिवहन करने के मामले में चिल्हाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 499 बोरी धान जब्त किया। बताया गया कि महाराष्ट्र के कुरखेड़ा से रायपुर ले जाते वक्त ट्रक को चिल्हाटी पुलिस ने पकड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले का एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन एवं एएसपी पीताम्बर पटेल, एएसपी ऑप्स देवचरण पटेल तथा  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी नोहर सिंह मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में सुघघर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते अवैध धान परिवहन करते ट्रक  से 309.80 क्विंटल (499 बोरी) धान को महाराष्ट्र के कुरखेड़ा से रायपुर ले जाते चिल्हाटी पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पकडक़र वैधानिक कार्रवाई कर जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट