राजनांदगांव

गुम महिला को पुलिस ने पति को किया सुपुर्द
17-Nov-2025 5:12 PM
गुम महिला को पुलिस ने पति को किया सुपुर्द

राजनांदगांव, 17 नवंबर। 4 दिन से गुम महिला को पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ पुलिस ने ढूंढकर पति के सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी  प्रभारी दिलीप पटेल के नेतृत्व में अपहृत/गुम व्यक्ति, बालक-बालिकाओं की पतातलाश अभियान के तहत गुम इंसान गीताबाई साहू पति पवन लामा 35 वर्ष निवासी गणपति रिसॉर्ट तुमडीबोड़ को दस्तयाब किया गया। गुम महिला की बरामदगी पर उनके परिजनों द्वारा राजनांदगांव पुलिस को साधुवाद और आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट