राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर। एफआईएच जूनियर मेंस हॉकी वल्र्ड कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा वल्र्ड कप ट्रॉफी का देश के 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी कल 18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी। छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि यह दूसरा अवसर है, जब हॉकी वल्र्ड कप ट्रॉफी रायपुर आ रही है। इससे पहले वर्ष 2023 में उड़ीसा में आयोजित वल्र्ड कप के दौरान 24 दिसंबर 2022 को भी ट्रॉफी रायपुर लाई गई थी।
छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कल 18 नवंबर की सुबह 7.30 बजे ट्रॉफी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेगी। एयरपोर्ट से ट्रॉफी को खिलाड़ी तथा खेल संघ के पदाधिकारी विशेष रैली के साथ सुबह 9.30 बजे उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव के आवास लेकर पहुंचेंगे। नया रायपुर स्थित नवीन आवास में आयोजित भव्य स्वागत समारोह में श्री साव एवं खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस अवसर के साक्षी बनेंगे।
तत्पश्चात ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन मे विधानसभा सभा में आयोजित कार्यक्रम में ट्रॉफी का औपचारिक स्वागत एवं अनावरण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव, मंत्रीगण तथा विधायकगण द्वारा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा छत्तीसगढ़ हॉकी ने सभी खिलाडिय़ों, खेलप्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाएं।


