राजनांदगांव

शराब पीने व वाद-विवाद पर कार्रवाई
17-Nov-2025 4:43 PM
शराब पीने व वाद-विवाद पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। अवैधशराब बिक्री एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले के ऊपर चौकी चिखली पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं वाद-विवाद कर शांतिभंग करने वाले 3 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को गठुला  नाला शमशान घाट के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी नूतन निर्मलकर 24 साल निवासी गौरीनगर  के कब्जे से 17 पौवा कीमती 2040 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया। इसी प्रकार  सार्वजनिक स्थान पार्षद गली वार्ड नं. 03 मोतीपुर में शराब पीने वाले आरोपी विष्णु महिलांग  21 साल निवासी मोतीपुर के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया। इसी तरह चौकी चिखली में आम जनता की शिकायतों  के आधार पर 16 नवंबर को झगड़ा विवाद कर अशांति फैला रहे बदमाश  गुमान उर्फ  गोलु निषाद 28 साल निवासी  शांतिनगर, विष्णु महिलांग  21 साल  एवं ईश्वरी महिलांग 32 साल दोनों निवासी मोतीपुर के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर मान. न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट