राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर। इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर से एलईडी टीवी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की गई टीवी, घटना में इस्तेमाल रॉड और एक दोपहिया वाहन जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को प्रार्थी राकेश यादव 48 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर चिखली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बल्देवबाग स्थित इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर से 11-12 नवंबर की दरम्यानी एक हुंडई कंपनी का 43 इंच एलईडी टीवी चालू हालत में कीमती 25 हजार रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 695/25 धारा 331 (4), 305(ए) बीएनएस कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल रवाना कर घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में मिले क्लू एवं मुखबीर की सूचना पर संदेही रत्नेश सिंह ठाकुर 25 साल निवासी ब्राम्हणपारा एवं सागर यादव 28 वर्ष निवासी ठेठवारपारा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। जिसके कब्जे चोरी गया हुण्डई कंपनी का 43 इंच एक एलईडी टीवी एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का राड़ व दोपहिया वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


