राजनांदगांव

सवा लाख का सामान कबाड़ में बेचने वाला ड्राइवर व कबाड़ संचालक गिरफ्तार
17-Nov-2025 4:13 PM
सवा लाख का सामान कबाड़ में बेचने वाला ड्राइवर व कबाड़ संचालक गिरफ्तार

ओडिशा से नागपुर ले जाने के दौरान ड्राइवर ने रायपुर में बेच दिया सामान
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
अमानत में खयानत करने के मामले में लालबाग पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया गया कि आरोपी कंटेनर ट्रक चालक द्वारा ट्रक में लोड़ सामान को कबाड़ी में बेचकर कंटेनर ट्रक को राजनांदगांव के पेट्रोल पंप में छोडक़र फरार हो गया था। कंटेनर ट्रक में कार्टून बाक्स वजन 7.350 टन कीमती 01 लाख 32 हजार रुपए का सामान लोड था। आरोपी ट्रक चालक को कंटेनर ट्रक में भरा कार्टून बाक्स वजन 7.350 टन को ओडिशा से नागपुर पहुंचाना था। इधर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी संचालक भी गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त वाहन कंटेनर ट्रक कीमती 10 लाख रुपए एवं आरोपी से नगद 5 हजार व 01 नग मोबाइल कीमती 10 हजार रुपए को जब्त किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को  प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अक्टूबर 2025 को उसका ड्राइवर कमलेश शुक्ला द्वारा उसका कंटेनर को ओडिशा से कार्टून बाक्स वजन 7.350 टन भरकर 17 अक्टूबर 2025 तक नागपुर के केबी बोर्ड लिमिटेड में पहुंचाना था। 18 अक्टूबर को प्रार्थी के चाचा द्वारा उक्त ट्रक को राजनांदगांव के जेएम पेट्रोल पंप के पास खड़ा देखा, जो खाली स्थिति में बिना ड्राइवर खड़ा था। आरोपी चालक द्वारा कंटेनर में लोड़ सामान को अन्य जगह बेचकर कंटेनर ट्रक को खड़ी कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 504/25 धारा 316(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा टीम गठित कर तकनीकी सहयोग से दिए गए लोकेशन के आधार पर आरोपी कमलेश शुक्ला को धरसीवा जिला रायपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो उक्त चोरी किए गए कार्टून बाक्स को धरसीवा जिला रायपुर के कबाड़ी दुकान में बेचकर उक्त खाली कंटेनर ट्रक को राजनांदगांव के जेएम पेट्रोल पंप में खड़ी कर भाग जाना बताया तथा कबाड़ी दुकान संचालक अमित सायतोड़े को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया, जो कमलेश शुक्ला से चोरी किए गए कार्टून बाक्स को खरीदना बताने पर दोनों आरोपी के विरूद्ध अपराध करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट