राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 नवंबर। पुरानी बात को लेकर आरोपियों ने अपने साथी 2 नाबालिक के साथ मारपीट करने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों ने प्रार्थी की बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने आरोपियों को शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 नवंबर को वह अपने दास्तों के साथ दीनदयाल कालोनी शिवम मार्ट के सामने खड़ा था, तभी रात्रि करीब 9.30 बजे हर्ष मसीह, देव ठाकुर व भविष्य ब्रम्हे पुरानी बात को लेकर इसे मां-बहन की अश्लील गाली-गलाज कर जान से खत्म करने की धमकी देते हाथ-मुक्का तथा चाकूनुमा जैसे नुकीली धारदार वस्तु से चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी देते उसकी मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों के निश्चित ठिकानों का पतासाजी कर आरोपी शेरोन मसीह उर्फ हर्ष मसीह 18 साल निवासी रायपुर नाका के पास, देव ठाकुर 18 साल निवासी गौरीनगर एवं भविष्य ब्रम्हे 18 साल निवासी गौरीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। साथ ही हर्ष के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त अलाजरब को जब्त कर आरोपियों एवं विधि के विरूद्ध बालकों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपीगणो का माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।


