राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 नवंबर। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। अप्रैल माह से निरंतर जारी इस मुहिम के तहत 31वें सप्ताह अं. चौकी के पुलिस थाना परिसर एवं स्टॉफ क्वार्टर तथा आसपास इलाके की सफाई की गई।
श्री मानिकपुरी के मार्गदर्शन में सप्ताह में एक दिन शनिवार को निकाय के अधिकारी-कर्मचारी नगर में तीन घंटे स्वच्छता श्रमदान मुहिम चला रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को निकाय के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 8 बजे बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एकत्रित होते है। यहां पर पहले स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों व निकाय के अधिकारी-कर्मचारी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाता है।
इसके बाद सभी कर्मचारी पहले से चिन्हांकित स्थल में साफ -सफाई के लिए निकल जाते हंै। तीन घंटे सफाई के बाद दोपहर 12 बजे निकाय के कर्मी अपने फील्ड में काम पर पुन: लौट जाते हैं। इस मुहिम के अंतर्गत निकाय की टीम थाना परिसर एवं स्टॉफ क्वार्टर तथा वार्ड नं. 5 व 8 में स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया। इस दौरान टीआई अश्वनी राठौर ने थाना में मौजूद नगर पंचायत के कर्मियों के साथ स्वच्छता श्रमदान अभियान में भाग लिया। इस मुहिम में नपं अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री योगेश्वर सिंह ठाकुर सहित निकाय के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


