राजनांदगांव

अवैध शराब संग युवक गिरफ्तार
16-Nov-2025 6:56 PM
अवैध  शराब संग युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव, 16 नवंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम और एक दोपहिया वाहन को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 14 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर घटनास्थल बायपास मुरूम खदान के पास  लखोली में आरोपी देवेन्द्र साहू 28 वर्ष साकिन दुर्गा चौक लखोली को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 10 पौवा देशी प्लेन मदिरा  कीमती 800 रुपए व बिक्री रकम 850 रुपए एवं दो पहिया वाहन कीमती 50 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट पंजीबद्व किया गया।


अन्य पोस्ट