राजनांदगांव

जिपं की साधारण सभा आयोजित
16-Nov-2025 4:48 PM
जिपं की साधारण सभा आयोजित

राजनांदगांव, 16 नवंबर। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव की अध्यक्षता में जिला पंचायत राजनांदगांव की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति एवं वित्तीय मदों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई।  जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कार्यों को प्राथमिकता एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने समाज कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा। कृषि एवं सहकारिता विभाग को रबी सीजन की तैयारियां सुचारू रूप से पूर्ण रखने निर्देशित किया गया।  उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। सांख्यिकी विभाग को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समय-सीमा में जारी करने के निर्देश दिए गए।  बैठक में शासन द्वारा मड़ीयान जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में किरण बारले, गोपाल सिंह भुआर्य, जागृति चुन्नी यदु, प्रशांत कोडापे, शीला सिन्हा, अनीता मंडावी, बीरम मंडावी, महेंद्र यादव, अंगेश्वर देशमुख, संजय सिन्हा, रंजीता पड़ोटी, लता सिन्हा, प्रतिमा चंद्राकर, सुरूचि सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट