राजनांदगांव

बिहार चुनाव में मतदाताओं ने जताया विश्वास- मधु
15-Nov-2025 8:59 PM
बिहार चुनाव में मतदाताओं ने जताया विश्वास- मधु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर।
 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की जीत को लेकर पूर्व पार्षद मधु बैद ने कहा कि सभी जाति एवं धर्म के लोगों ने खुले मन से बढ़-चढक़र वोट देकर इतिहास रचा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना विश्वास जताया।  मधु ने कहा कि बिहार के लोगों से सीख लेकर आने वाले समय में देश में जहां भी चुनाव होगा, वहां सभी जाति एवं धर्म के लोग मोदी पर विश्वास कर एनडीए एवं भाजपा को जीत दिलाने और देश को एक मजबूत और ईमानदार सरकार दें, ताकि देश तरक्की करे और लोग खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजे के बाद देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।


अन्य पोस्ट