राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर। शासकीय किसान हायर सेकंडरी स्कूल करमतरा में आयोजित बाल मेला इस वर्ष भी स्वाद और उत्साह का संगम बन गया। स्कूल प्रांगण में लगे इस परंपरागत मेले में चटनी के साथ आलू भजिया, चटपटे चाट, भेल, इडली-सांभर, वेज पकौड़ा, ब्रेड रोल, छोले-भटूरे और गुपचुप जैसे लजीज व्यंजनों ने बच्चों, पालकों और ग्रामीणों का दिल जीत लिया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वयं तैयार किए गए इन व्यंजनों को उपस्थितजनों ने खूब सराहा। साथ ही साप्ताहिक बाजार लगने से मेला स्थल पूरे दिन रौनक से भरा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रेखा बघेल व अध्यक्षता प्रतिष्ठित ग्रामीण टीसी साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीशराम साहू, महेश गंजीर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती बघेल ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं, इसलिए इनका नियमित आयोजन जरूरी है। अध्यक्षता करते टीसी साहू ने भी कार्यक्रम की सराहना करते सभी को बधाई दी। जगदीश साहू ने कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संस्था प्राचार्य राजेश शर्मा ने कहा कि यह दिन हमें बच्चों के सम्मान, उनकी खुशियों और उनके सर्वांगीण विकास की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढऩे का अवसर मिलना चाहिए।
इस अवसर पर व्याख्याता संगीता तिवारी, कमलेश्वरी चंदेल, नीलम सिंह, दिव्या वर्मा, रामप्रसाद देवांगन, नंदकुमार पटेल, राकेश साहू, सुरेश कुमार, मनीष शर्मा, तीर्थंकुमार सूर्यवाणी एवं राहुल रावटे का विशेष योगदान रहा। आयोजन में जनपद सदस्य टूमन लाल साहू व ग्राम पटेल रामकुमार साहू सहित गणमान्य ग्रामीणों ने भी अपनी प्रभावी शिरकत की। बच्चों के स्टॉल का अवलोकन किया और व्यंजनों का स्वाद चखते विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।


.jpg)
