राजनांदगांव

771 प्रा. शालाओं में एफएलएन मेला आयोजित
15-Nov-2025 8:43 PM
771 प्रा. शालाओं में एफएलएन मेला आयोजित

 डीएमसी-एपीसी ने किया अवलोकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर।
कलेक्टर जितेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ सुरूचित सिंह, डीईओ प्रवास कुमार सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जिले में 14 नवंबर को सभी 771 प्राथमिक स्कूलों में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) मेले का आयोजन किया गया। स्कूलों में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए।
डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि एफएलएन मेला का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा की नींव को मजबूत करना है। यह मेला खासतौर पर कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें उनकी पढने, लिखने और गणित समझने की क्षमता को बढ़ाने विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती है। एफएलएन मेले की मुख्य विशेषताए है कि शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक बनाने इंटरएक्टिव सत्र, खेल-खेल में गणितीय और भाषाई दक्षता का विकास, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करना, बच्चों के लर्निंग आउटकम को सुधारने पर जोर देना है।  जिले की टीम ने प्राथमिक शाला अर्जुनी पीएमश्री सेजेस राजनांदगांव, प्राथमिक शाला तुमड़ीबोड़ एवं प्राथमिक शाला टेमरी का अवलोकन किया गया । स्कूलों में एफएलएन मेला अवलोकन के दौरान डीएमसी सतीश ब्यौहरे के साथ एपीसी पीआर झाड़े,  एपीसी आदर्श वासनिक, भाषा विशेषज्ञ पूनम पटेल एवं गणित विशेषज्ञ सुष्मिता ठाकुर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट