राजनांदगांव

लाल किले के हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
15-Nov-2025 4:35 PM
लाल किले के हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

मुस्लिम समाज ने आतंकी हमले पर सरकार से कड़े कदम उठाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 15 नवंबर। दिल्ली के लाल किले के समीप हुई आतंकी घटना के खिलाफ मुस्लिम समाज ने गुरुवार को विरोध जताते राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

मुस्लिम समाज ने दिल्ली के लाल किले के पास आतंकी घटना का विरोध व्यक्त करते व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि 10 नवंबर 2025 दिल्ली के लाल किले के पास कार में विस्फोट कर जघन्य आतंकी घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके परिणामस्वरूप 12 बेकसूर नागरिकों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस घटना से राजनांदगांव का मुस्लिम समाज आहत है और जिस कायरता से बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाया गया है, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते घोर विरोध व्यक्त करता है। 

समाज ने ज्ञापन में बताया कि आतंकित घटना का उद्देश्य शायद भारत के सामाजिक समरता को नुकसान पहुंचाने का था, लेकिन उनके इन नापाक इरादों को भारतीय जनमानस कभी पूरा नहंी होने देगा, इसी विश्वास के साथ मुस्लिम समाज शासन से उपेक्षा करता है कि इस घटना की एनआईए की जांच से दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए उचित कदम उठाया जाए तथा आतंकवाद के जड़ से खात्मे के लिए केंद्र सरकार ठोस कार्रवाई को अंजाम दे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के सदर हाजी रईस अहमद शकील, मोहम्मद इब्राहिम, सैय्यद अफजल, इमाम बेग, अब्दुल रशीद, मोहम्मद फारूख सहित समाज के अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट