राजनांदगांव

आम लोगों से बदसलूकी के आरोपी दो आरक्षक लाईन अटैच
15-Nov-2025 4:29 PM
आम लोगों से बदसलूकी के आरोपी  दो आरक्षक लाईन अटैच

वीडियो हुआ था वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच

राजनांदगांव, 15 नवंबर। डोंगरगढ़ थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को एसपी अंकिता शर्मा ने शुक्रवार को आम लोगों से बदसलूकी करने के आरोप में लाईन अटैच कर दिया है। आरक्षकों पर कालकापारा क्षेत्र में  ठेले-खोमचे कारोबारी और अन्य लोगों से बदतमीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मामले में संज्ञान लेते एसपी ने प्रथम दृष्टया आरक्षकों को दोषी मानते पुलिस लाइन भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना डोंगरगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिये और आरक्षक गौरव शेंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।  वीडियो में रात गश्त के दौरान पुलिस वाहन में सवार नशे में धुत्त दोनों पुलिसकर्मी युवकों के साथ दुव्र्यवहार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही एसपी अंकिता शर्मा ने ने तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र राजनांदगांव लाईन अटैच कर  दिया।


अन्य पोस्ट