राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी की कुर्सी पर भाजपा जिलाध्यक्ष को बिठाना नियम विरूद्ध कार्य - कुलबीर
14-Nov-2025 6:22 PM
कलेक्टर-एसपी की कुर्सी पर भाजपा जिलाध्यक्ष को बिठाना नियम विरूद्ध कार्य - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खेल गतिविधियों के लिए समीक्षा बैठक 12 नवंबर को ली। जिसमें स्वयं कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर अपने बाजू में भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत को बैठाया है और भाजपा के कार्यकर्ताओं के क्रम में कलेक्टर जितेन्द्र यादव तथा एसपी अंकिता शर्मा को बैठाकर प्रोटोकाल को दरकिनार कर दिया। जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 13 नवंबर को कांग्रेसजनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पद के दुरूपयोग पर कार्रवाई करने एवं छग विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह आईएएस पद और आईपीएस पद की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए। कलेक्टर जितेन्द्र यादव व एसपी अंकिता शर्मा दोनों सम्मानित अधिकारी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर यह पद मिला है। भाजपा संगठन के अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत को अपने बाजू में बैठाकर आईएएस पद और आईपीएस पद की गरिमा को कलंकित किया जा रहा है।
इस तरह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पद पर बैठे डॉ. सिंह की कार्यप्रणाली से स्पष्ट है कि गरिमामय पद की अनुशासित प्रक्रियों का पालन न कर भाजपा संगठन और भाजपा पार्टी के सामने इन वरिष्ठ अधिकारियों की पद की गरिमा को ठेस पहुंचाया है, जो डॉ. सिंह भाजपा पार्टी को संरक्ष्ण देने का प्रभाव स्पष्ट दिखा रहे हैं, जो विधानसभा अध्यक्ष पद के नियमों के अनुरूप नहीं है।
श्री छाबड़ा ने सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  के उपर नियमानुसार कार्रवाई हो और विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाया जाए अन्यथा यूपीएससी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ये प्रतिष्ठा का चिन्ह हैं और डॉ. रमन सिंह पर कार्रवाई नहीं होना आईएएस, आईपीएस, यूपीएससी के पदों पर और परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर कुठाराघात होगा।
ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शारदा तिवारी, उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, मोहिनी सिन्हा, अशोक फडऩवीस, आसिफ  अली, सूर्यकांत जैन, माया शर्मा, अमित खंडेलवाल, शमसुद्दीन सैफी, कुंजलाल साहू, हरिलाल सिन्हा, सूरज शर्मा, शुभम ललवानी, विशु अजमानी, मयंक सोनीए परवेज खान, ऋषि शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट