राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। खैरागढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई अभियान शुरू की। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 5 प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया गया। प्रत्येक प्रकरण में 10-10 हजार रुपए के अर्थदंड से न्यायालय द्वारा दंडित किया गया।
अलग-अलग 12 प्रकरणों को लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए आरटीओ कार्यालय भेजा गया। यातायात नियमों के विरूद्ध वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, मालवाहक में यात्री परिवहन, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की। साथ ही ग्राम बढ़ईटोला शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में यातायात व सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला केसीजी पुलिस टीम द्वारा जनहानि रोकने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं जिसमें वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने, मालवाहक में यात्री परिवहन, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पर मोटर अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई निरंतर जारी है।
01 नवंबर से 13 नवंबर तक शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने वाले 5 प्रकरणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पेश करने पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक प्रकरणों में 10-10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। वहीं वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने, मालवाहक में यात्री परिवहन करने पर लाइसेंस निलंबन हेतु 12 प्रकरण को परिवहन कार्यालय भेजा गया, निलंबन कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने चौक-चौराहा, हाट बाजार में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 नवंबर को ग्राम बढ़ईटोला के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूल के लगभग 130 विद्यार्थियों को विभिन्न यातायात नियमों एवं साइबर से संबंधित जानकारी से अवगत कर छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।


