राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस मार्च में उत्साहपूर्वक भाग लेते राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एसआर कन्नौजे शामिल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का समापन गुरुद्वारा चौक में हुआ, जहां पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आत्मनिर्भर भारत नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाते कार्यक्रम का समापन हुआ।


