राजनांदगांव

बिहार की जीत पर नांदगांव के भाजपा नेताओं के चेहरे खिले
14-Nov-2025 4:35 PM
बिहार की जीत पर नांदगांव के भाजपा नेताओं के चेहरे खिले

प्रतिक्रिया में कहा-प्रधानमंत्री की सटीक रणनीति से जीत का मार्ग हुआ प्रशस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को सामने आ गए। चुनावी परिणाम में एनडीए काफी बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने की दिशा में आगे है। भाजपा नीत गठबंधन की सफलता पर राजनांदगांव के भाजपा नेताओं के चेहरे खिल गए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सटीक रणनीति को दिया है। ‘छत्तीसगढ़’ ने चुनावी परिणाम पर स्थानीय भाजपा नेताओं से प्रतिक्रिया ली। जिसमें उन्होंने खुशी जाहिर करते अपनी राय दी।

बिहार में सुचिता की जीत-पांडेबिहार में भारी बढ़त के साथ सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर भाजपा-जेडीयू नीत गठबंधन की चुनावी सफलता पर राजनंादगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बिहार की जीत सुचिता की जीत है। बिहार की जनता ने चारा घोटाले के सजायाफ्ता लोगों को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतिश सरकार के प्रति अपने विश्वास को कायम रखा। श्री पांडे ने कहा कि बिहार में उनके प्रभाव वाले पूर्वी चंपारण्य जिले के 6 सीटों में भी एनडीए जीत की ओर अग्रसर है। बिहार की जनता ने महागठबंधन के तमाम दावों को खारिज कर दिया और एनडीए की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने में जनता ने विश्वास किया।

 वोट चोरी का आरोप साबित हुआ फिसड्डी- नीलू

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने बिहार के चुनावी परिणाम पर कहा कि कुशासन पर सुशासन भारी पड़ा। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के प्रति विश्वास व्यक्त करते एनडीए को एक पूर्ण बहुमत देने के उद्देश्य से भारी मतों से जीत दिलाई है। शर्मा ने कहा कि यह जीत बिहार की जनता के लिए छटी माता ने जनता जनार्दन रूपी यह जीत आशीर्वाद के रूप में दिया है।

शर्मा ने कहा कि वोट चोरी का आरोप निराधार साबित हुआ। विपक्ष के खोखले आरोपों को इस चुनावी परिणाम के साथ जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। नीलू ने जानकारी देते बताया कि बिहार के गया, नवादा, जाहनाबाद और औरंगाबाद क्षेत्र की 24 सीटों की वह प्रभारी के तौर पर मेहनत कर रहे थे। उन क्षेत्रों में भी पार्टी को अच्छी सफलता मिली है।

मोदी सरकार की कार्यशैली बनी बिहार में जीत- रामजी

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रामजी भारती ने बिहार के नतीजों पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली बिहार में पार्टी नित गठबंधन  के लिए जीत का आधार बनी। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार में एनडीए के प्रति जनता ने गहरा विश्वास व्यक्त किया। इसके पीछे केंद्र और बिहार सरकार की ठोस विकास कार्य नीति है। श्री भारती ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस जीत के लिए बधाई दी।

 

बिहार की जीत जंगलराज का जवाब- सचिन

जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन बघेल ने बिहार की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सुशासन को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक निर्णायक फैसला लेते हुए विकास के प्रति अपना दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से साफ कर दिया। जनता ने जंगलराज के उड़ी यादों को अब तक याद रखा है। परिणामस्वरूप आज बिहार में प्रगतिशील सोच वाली एनडीए पर आस्था जाहिर किया।

बिहार चुनाव में लोकतंत्र की जीत- चौधरी

भाजपा नेता अशोक चौधरी ने बिहार चुनाव पर संभावित रिजल्ट को देखते कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी के गठबंधन को बिहार के मतदाताओं ने करारा झटका दिया है, जिस तरह से बेवकूफी भरा प्लान हर घर में नौकरी का झांसा दिया था। जनता ने साबित कर दिया कि 9वीं फेल जितना बेवकूफ है, मतदाता उतने होशियार हैं। वास्तव में लालू यादव के जंगल राज को जानता नहीं भूली है और नीतीश कुमार के विकास बिहार में सडक़, बिजली, सिंचाई, महिलाओं का सम्मान और शराबबंदी के कार्यों पर बीजेपी और नीतीश के गठबंधन पर पूरा विश्वास किया है और बिहार ने जातिवाद के आंकड़े को फेल कर विकास के आंकड़े को मान्य किया है। बिहार चुनाव में लोकतंत्र की जीत और झूठे फंसा दो की हार हुई है।


अन्य पोस्ट